उप-मुख्यमंत्री ने चार लोगों ने निधन पर शोक व्यक्त किया
शिमला
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई तथा जुन्गा क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन से चार लोगों की असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उप-मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का पालन करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.