आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय – उपायुक्त
शिमला
सभी एसडीएम 24 घंटे करेंगे निगरानी
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जिला में मानसून के चलते हो रही भारी बारिश से हुए नुकसानों की समीक्षा की। जिला के सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने फोन के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल की।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी एसेंशियल सर्विस स्टाफ राहत कार्यों में सक्रियता से कार्य कर रहा है। अधिकारी स्वयं फील्ड में प्रभावित क्षेत्र में निगरानी कर रहे है।
6 मुख्य मार्ग, 261 लिंक रोड बंद
जिला शिमला में 1 सितंबर को 6 मुख्य मार्ग बंद रहे, जबकि 261 लिंक रोड पूरी तरह बंद रहे। 722 डीटीआर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है और 278 पेयजल योजनाएं भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसमें शिमला ग्रामीण में दो लिंक रोड, सुन्नी उपमंडल में 6 लिंक रोड, कोटखाई में 50 लिंक रोड, ठियोग में 87 रोड, चौपाल में 15 लिंक रोड, रोहड़ू में 8 रोड़, रामपुर में 20, कुमारसेन में 24, डोडरा क्वार में 01, कुपवी में 8 और जुब्बल में 40 लिंक रोड बंद है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.