मुख्यमंत्री ने 79.60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए

शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रागपुर में 79.60 करोड़ रुपये की आठ विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने कस्बा कोटला में 6.14 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल करियर सेंटर, रक्कड़ में 78 लाख रुपये के ट्रेजरी कार्यालय भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलेटी में 1.04 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवास और जसवां प्रागपुर जल शक्ति विभाग के नए बने मंडल के 1.74 करोड़ रुपये के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ), डाडासीबा व डाडासीबा, संसारपुर मेन और संसारपुर टैरेस में पुलिस स्टेशनों का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लिंक रोड पीरसलूही (कांगड़ा) से किटपल (हमीरपुर), तहसील प्रागपुर में हेरिटेज गांव गरली और प्रागपुर के लिए 25.16 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना, जसवां प्रागपुर निर्वाचन क्षेत्र के रक्कड़ जल शक्ति विभाग उपमंडल में विभिन्न नालों-खड्डों पर 16.12 करोड़ रुपये के चेक डैम और तटबंध और कांगड़ा जिले में संसारपुर टैरेस के इलेक्ट्रिक उपमंडल के तहत 33/11 केवी जीआईएस सब-स्टेशन कस्बा कोटा के निर्माण के लिए 18.96 करोड़ रुपये की सिस्टम सुधार योजना का शिलान्यास भी किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.