मुख्यमंत्री ने शमार्नी गांव में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार की रात को कुल्लू ज़िला की निरमंड तहसील के घाटू ग्राम पंचायत के शमार्नी गांव में बादल फटने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई है और तीन अन्य घायल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना भी की।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.