आईटीआई में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
सोलन। ज़िला सोलन के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आज ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने की।
डॉ. अमित रंजन ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू की खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों की वकालत करने के लिए आयोजित एक वैश्विक अभियान है। उन्होंने कहा कि तंबाकू से जहां व्यक्ति को शारीरिक नुकसान होता है वहीं मानसिक रूप से भी क्षति पहुंचती है।
कार्यशाला में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट वैशाली शर्मा, डीसीसी समन्वयक राधा सहित लगभग 135 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.