पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर को, बिलासपुर जिला में 27,037 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

बिलासपुर । जिला बिलासपुर में 21 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला के 27,037 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिला में 275 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके लिए 544 दलों का गठन किया गया है तथा 64 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 8 ट्रांजिट साइटें भी बनाई गई हैं, जहां यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश कुछ बच्चे 21 दिसंबर को दवाई पीने से छूट जाते हैं, तो 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर इन बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएंगे।
उन्होंने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई अवश्य पिलाएं, ताकि उन्हें आजीवन पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा भी उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.