बिलासपुर में परीक्षा केंद्रों के आसपास 13 दिसंबर को लगाए गए प्रतिबंध, शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम सदर का आदेश
बिलासपुर ।नवोदय विद्यालय समिति, विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को उपमंडल सदर बिलासपुर में किया जा रहा है। यह परीक्षा उपमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर, रावमापा छात्रा बिलासपुर, तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से उपमंडलाधिकारी (सदर) डॉ. राजदीप सिंह द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आवश्यक प्रतिबंध लगाए गए हैं।
उपमंडलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा में सम्मिलित हो रहे बच्चों को सुगम, सुरक्षित और शांत माहौल मिले, इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास होने वाली किसी भी प्रकार की भीड़, शोर, गतिविधि या अशांति को रोकना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से 13 दिसंबर 2025 को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी प्रकार की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियां, जुलूस, रैलियां, नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के निकट लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी, ताकि ध्वनि प्रदूषण के कारण परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इसके अतिरिक्त, परीक्षा दिवस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य, टेंट या मंच लगाने अथवा हटाने का कार्य भी प्रतिबंधित रहेगा, जिससे परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक हलचल या अव्यवस्था न हो। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास हथियार, लाठी, गोला-बारूद, तलवारें या किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलना सख्ती से वर्जित रहेगा, ताकि किसी भी सुरक्षा संबंधी जोखिम को रोका जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.