पटवारियों को तुरंत देनी होगी ज्वलंत मुद्दों की सूचना – उपायुक्त
12 रजिस्टर का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज कुमारसैन उपमंडल के तहत पटवारियों के साथ बैठक की। इसमें उपायुक्त ने कहा कि पटवारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें और आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिला शिमला का गुड गवर्नेंस इंडेक्स में रैंक सबसे नीचे है और इसमें सुधार करने के लिए सभी विभागों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी होगी। उन्होंने कहा कि पटवारी को अपना पटवार सर्कल नहीं छोड़ना चाहिए। कई जगह ऐसा पाया जाता है कि पटवारी कार्यालय में मौजूद नहीं होते हैं।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार ने चिट्टा मुक्त हिमाचल का अभियान शुरू किया है। इसे धरातल पर उतारने के लिए पटवारी फील्ड में काम करें।
21 पटवार सर्कल के कार्यालय अपग्रेड किए जाएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी तीन दिनों में इसके बारे में स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के ज्वलंत मुद्दों की सूचना पटवारी तहसीलदार को सूचित करेंगे। फिर तहसीलदार उपायुक्त कार्यालय में सूचना सांझा करेंगे। वहीं एसडीएम भी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को सीधे उपायुक्त कार्यालय के ध्यान में लाएंगे ताकि समय पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि पटवारियों को 12 रजिस्टर का रख रखाव करना होता है लेकिन पटवारी इन रजिस्टर में रिकॉर्ड भर नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्टर में एंट्री किए कार्य को अंजाम देना गलत है। उपायुक्त ने पटवार सर्कल कुमारसेन के पटवारी से 12 रजिस्टर मंगवाए और जब इनकी चेकिंग की गई तो कई सालों से एंट्री नहीं पाई गई। इसके साथ निरीक्षण एंट्री भी नहीं पाई। उपायुक्त ने सभी पटवारियों को निर्देश दिए कि सारी एंट्री होनी चाहिए।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने ग्रामीण राजस्व कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान रिकॉर्ड को भी जांचा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि रिकॉर्ड का रख रखाव बेहतरीन तरीके से किया जाए।
_____
अचानक मतियाना स्कूल पहुंचे उपायुक्त
उपायुक्त अनुपम कश्यप आज राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला मतियाना में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। करीब 1 बजे उपायुक्त स्कूल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को लेकर फीडबैक ली।
उन्होंने बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ दिलवाई।
इससे पूर्व उपायुक्त ने स्कूल स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। इसके साथ छुट्टी पर गए शिक्षकों की लिखित छुट्टी को भी चेक किया। इस दौरान सब सही पाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.