ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिक्षक दिवस पर बधाई दी
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं विद्यार्थियों के शिक्षण में विशेष रुचि लेने के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले अध्यापकों को बधाई दी।
सोलन जिले के जेबीटी शिक्षक शशि पाल को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि 19 शिक्षकों को शिमला में राज्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और विद्यार्थियों को उनके घर के निकट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में पांचवां स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है, जो 2021 के सर्वेक्षण में 21वें स्थान से उल्लेखनीय सुधार है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.