राजभवन में विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस समारोह आयोजित
शिमला।
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत आज राजभवन में महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम, गोवा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सांस्कृतिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश में रह रहे इन राज्यों के नागरिकों ने इस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला ने प्रतिभागियों को राज्य के आतिथ्य और सांस्कृतिक सद्भाव के प्रतीक पारंपरिक हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ‘विविधता में एकता’ को बढ़ावा देकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मूर्त रूप देते हैं। यह आयोजन सभी को एक साथ लाकर उनमें अपनेपन की भावना उत्पन्न करता है और उन्हें अपने मूल स्थान से दूर होने पर भी घर जैसा अनुभव मिलता है।
उन्होंने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पहल देश में भाषा और सांस्कृतिक विविधता के प्रति आपसी सम्मान, समझ और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करती है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को एक स्थान पर एकत्रित देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हिमाचल में ही ‘मिनी इंडिया’ बस गया हो।
राज्यपाल ने कहा कि ‘विविधता में एकता’ भारत की वास्तविक ताकत है, लेकिन साथ ही यह भी आवश्यक है कि हम अपनी स्थानीय भाषाओं, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करें और उन्हें आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा, ‘हमारी सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और इन मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुचाना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़े अनुभव साझा किए और राज्यपाल से संवाद किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.