मुख्यमंत्री ने अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया
शिमला।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना जिला के गगरेट से अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राजेश पराशर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उनका शनिवार को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक समर्पित और संवेदनशील पत्रकार थे और उनका असामयिक निधन पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.