7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पहुंचे घटनास्थल पर
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शिमला। सातवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल आज तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमरोली पहुंच कर गत रात्रि बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि गत रात्रि क्षेत्र में बादल फटने से सड़क, पानी एवं बिजली की परियोजनाओं के साथ बागवानों के बगीचों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए है ताकि क्षेत्र के लोगों को सेब सीजन के दौरान सेब परिवहन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेब सीजन शुरू हो चुका है इस दृष्टि से सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उसके समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस अवसर पर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर सहित अन्य अधिकारीगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.