गुरुद्वारा के समीप हुए भूस्खलन की जल्द से जल्द की जाए मरम्मत – अनुपम कश्यप
भूस्खलन से जान माल कोई नुकसान नहीं, यातायात सुचारू
एडीएम और एसडीएम ने मौके पर पहुँच कर लिया स्थिति का जायजा
शिमला । शिमला के पुराना बस अड्डा के साथ गुरुद्वारा के समीप आज फिर से भूस्खलन की घटना सामने आई लेकिन किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है और यातायात भी सुचारू रूप से चला हुआ है।
जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज और उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से रिपोर्ट ली।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा धंसे क्षेत्र को तारपोलिन से ढक दिया गया है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।
अनुपम कश्यप ने बताया लोक निर्माण विभाग को सभी एहतियात बरतने और मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूर्ण के निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.