जुब्बल में मोबाइल पोलिंग पार्टियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन


शिमला 

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र आज 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा एवं मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल में मोबाइल पोलिंग पार्टी के लिए रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान व नायब तहसीलदार जुब्बल संजीव भारद्वाज द्वारा पोलिंग पार्टी के सदस्यों को मतदान से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिए 16 मोबाइल पोलिंग पार्टियां बनाई गई है और 2 मोबाइल पार्टियां रिज़र्व रखी गई हैं। यह मोबाइल पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर उन 85 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुगों तथा दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाएंगी, जिन्होंने घर से मतदान करने का संकल्प चुना है। यह कार्य 21 मई से लेकर 29 मई, 2024 तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह अति आवश्यक है कि कोई भी बुर्जुग व दिव्यांग मतदाता मतदान से वंचित न रह सके। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मोबाईल पोलिंग पार्टी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.