भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 17 तथा 18 अक्तूबर को ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की चेतावनी दी है।
धर्मशाला, 16 अक्तूबर। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 17 तथा 18 अक्तूबर को उंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की चेतावनी दी है। मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला, पालमपुर, शाहपुर के उपरी इलाकों में अनवाश्यक यात्रा नहीं करने की सलाह नागरिकों को दी गई है इसके साथ ही घरों में रहने के लिए भी कहा गया है ताकि किसी भी तरह नुक्सान नहीं हो।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना दें ताकि आपदा की स्थिति से निपटा जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.