गेयटी थिएटर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
राज्यपाल होंगे मुख्यातिथि, कॉफ़ी टेबल बुक का होगा विमोचन
शिमला
25 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नंदिता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 2026 का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की जा रही कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी राज्यपाल के हाथों सम्पन होगा।
उन्होंने कहा कि समारोह में 05 नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ईपीआईसी वितरित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में एक वरिष्ठ नागरिक मतदाता, एक दिव्यांग मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 जिला निर्वाचन अधिकारी, 06 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, 03 बेस्ट इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब नोडल अधिकारी और 03 स्टेट आइकन को भी सम्मानित किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हिमाचली नाटी एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक स्किट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही एनजेडसीसी पटियाला के दल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के चुनावी प्रक्रिया से सम्बंधित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
नंदिता गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग का मकसद इस मौके का इस्तेमाल करके यूनिवर्सल एडल्ट फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से हकीकत बनाना और इस तरह भारतीय लोकतंत्र की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इस दिन का इस्तेमाल वोटरों को चुनावी प्रक्रिया में असरदार तरीके से हिस्सा लेने के बारे में जागरूक करने के लिए भी किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा ताकि सफल समारोह का आयोजन हो सके।
उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को समारोह के बेहतर आयोजन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीरज चांदला, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.