सिक्योरिटी गार्ड्स के 80 पदों की भर्ती 22 व 23 दिसम्बर को बिलासपुर और घुमारवीं में
बिलासपुर । एस.आई.एस सिक्योरिटी, इंडिया लिमिटेड, रीजनल ट्रेनिंग सेंटर हमीरपुर नियर वुड पार्क, सैनिक स्कूल, बड़सर रोड, हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 80 पदों को भरा जा रहा है। इन पदों के लिए 22 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में तथा 23 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड्स के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा 12वीं पास तथा उम्मीदवार की आयु 19 से 40 वर्ष होनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 से.मी. तथा न्यूनतम वजन 54 कि.ग्रा. होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 19,500 रुपये से 24,000 रुपये तक मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पुरुष उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित स्थान, तिथि व समय पर उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एस.आई.एस सिक्योरिटी, हमीरपुर के अधिकारी से मोबाइल नंबर 9816813693 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.