सोलन जिला में पहली सितम्बर को सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

उपायुक्त ने जारी किए आदेश

सोलन। सोलन जिला में 31 अगस्त 2025 की सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप जिले के विभिन्न हिस्सों से जलभराव, अचानक बाढ़, भूस्खलन और भूस्खलन की लगातार घटनाओं के कारण ग्रामीण और संपर्क मार्ग व्यापक रूप से बाधित हुए हैं। और चूँकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने जिला सोलन के लिए 1 सितंबर, 2025 के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिससे स्थिति और बिगड़ने, सामान्य जनजीवन बाधित होने और आपदा की घटनाओं की संभावना बढ़ने की संभावना है।

इसके दृष्टिगत सोलन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने एहतियात के तौर पर, जिला सोलन के सभी सरकारी/निजी शिक्षण संस्थानों/नर्सिंग संस्थानों/व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों/पॉलीटेक्निकल कॉलेजों/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और आंगनवाड़ी केंद्रों को 1 सितंबर, 2025 (सोमवार) को बंद रखने का आदेश जारी किए हैं।
सभी संबंधित सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।
 सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के हित में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.