क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन की बैठक 25 सितम्बर को
सोलन
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन की बैठक 25 सितम्बर, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन कविता ठाकुर ने दी।
कविता ठाकुर ने सभी आवेदकों से आग्रह किया सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर सम्बन्धित रूट के आवेदन पत्र 12 सितम्बर, 2025 तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि 12 सितम्बर, 2025 के उपरांत रूट के लिए कोई भी आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुई क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन की बैठक में यदि 24 किलोमीटर या उससे अधिक का संशोधन हुआ हो तो उनके आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.