बमसन के बीडीसी और पंचायतों के वार्डों पर आपत्तियां या सुझाव 6 सितंबर तक
हमीरपुर । विकास खंड बमसन (टौणी देवी) की पंचायत समिति और विकास खंड की 21 ग्राम पंचायतों के वार्डों की सूची के प्रारूप प्रकाशित कर दिए गए हैं। इन प्रारूप सूचियों के संबंध में 6 सितंबर तक आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
इन सूचियों के प्रारूप के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करते हुए एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की अधिसूचना का अनुपालन करते हुए विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति के वार्डों का पुनर्गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनर्गठित पंचायतों के वार्डों एवं पंचायत समिति के वार्डों की प्रस्तावित सूची सार्वजनिक कर दी गई है। ये सूचियां टौणी देवी स्थित बीडीओ कार्यालय के अलावा सभी ग्राम पंचायतों कार्यालयों में भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
एसडीएम ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त परिसीमन के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव दर्ज करवाना हो तो वह इसे 6 सितंबर तक टौणी देवी स्थित बीडीओ कार्यालय में या एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त कोई भी आपत्ति या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.