आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के 06 रिक्त पदों को भरने हेतु 09 जुलाई को होंगे साक्षात्कार 

शिमला ।  महिला एवं बाल विकास हि.प्र. के अंतर्गत बाल विकास परियोजना शिमला (शहरी )के अधीनस्थ संचालित किये जा रहे आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के विभिन्न रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षात्कार लिये जाने हैं जिनके लिए 09 जुलाई 2024 को  साक्षात्कार उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जाने हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढली-2 केंद्र और इंजन घर केंद्र में कार्यकर्ता तथा कौमली बैंक, लद्दाखी मोहल्ला, विकासनगर-2 और अप्पर कैथू केंद्रों में सहायिका के पद रिक्त हैं।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने पहले ही कार्यालय में आवेदन किया है वे सभी अभ्यार्थी साक्षात्कार के लिये मान्य है तथा वाक-इन-इंटरव्यू होने के कारण साक्षात्कार के दिन भी आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकेगें। इन पदों हेतु केवल वही महिला उम्मीदवार ही पात्र है जो उपरोक्त रिक्तियों हेतु केवल सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में 1 जनवरी 2024 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता व सहायिका दोनों के लिए दस जमा दो होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिये जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी/प्रति हस्ताक्षरित किया होना चाहिये।
उन्होंने बताया कि उच्च शैक्षणिक योग्यता, अपंग, विधवा,स्टेट होम/बालिका आश्रम के इनमेट्स, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, जिनके पति पिछले सात वर्ष से अनट्रेसेबल हो, एस0सी0, एस0टी0, ओबीसी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका/ बाल सेविका/बालवाड़ी टीचर /नर्सरी टीचर/उसी वार्ड में कार्य कर रही सिलाई अध्यापिका/शिशुपालक तथा उन परिवारों की अविवाहित लड़कियों को जिसमें दोनों ही लडकियां है तथा कोई बालक न हो अथवा विवाहित महिलाएं जिनकी दो पुत्रियां हो तथा कोई पुत्र न हो को निर्धारित दिशा-निदेर्शों के अनुसार अंक दिये जायेगें जिसके लिये प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा।
अधिक जानकारी के लिए नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी लटावा हाउस निगम विहार शिमला-171002 के कार्यालय दूरभाष-70188-00702 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.