हमीरपुर जिले में पांचवें दिन दाखिल हुए 4 नामांकन पत्र

हमीरपुर । लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन सोमवार को जिला हमीरपुर में कुल 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के लिए भाजपा के अनुराग सिंह ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा। जबकि, वीरेंद्र सिंह कंवर ने अनुराग सिंह ठाकुर के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में पर्चा दाखिल किया।
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जगदीप कुमार ने भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरा।
उधर, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के उपचुनाव के लिए एनसीपी के प्रत्याशी रविंद्र सिंह डोगरा ने एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में अपना पर्चा दाखिल किया।
जबकि, विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर के लिए सोमवार को कोई भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.