ग्राम पंचायत डांगरी में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

सोलन

महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा आज सोलन की ग्राम पंचायत डांगरी में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान के निदेशक हरमिंदर वर्मा ने की।
उन्होंने जन शिक्षण संस्थान द्वारा किशोरियों व महिलाओं के कौशल विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जन शिक्षण संस्थान सोलन द्वारा सहायक ड्रेस मेकर, दर्ज़ी, ब्यूटी केयर सहायक इत्यादि कोर्स निःशुल्क करवाए जाते है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जन शिक्षण संस्थान सोलन से सम्पर्क कर सकते हैं।
ज़िला मिशन समन्वयक सोलन रेनू शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 व अन्य महिला केन्द्र्रित कानूनों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान की।
जन शिक्षण संस्थान सोलन की कार्यक्रम समन्वयक दीपिका शर्मा ने भी इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के तहत कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जागरूकता शिविर में वन स्टॉप सेंटर के सेंटर प्रबंधक नीलम मेहता सहित लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।